अपघटन की परिभाषा दें तथा अपघटन की प्रक्रिया एवं उसके उत्पादों की व्याख्या करें।
Answers
अपघटन की परिभाषा :
कुछ विशिष्ट सूक्ष्मजीवों की अभिक्रिया द्वारा मृत कार्बनिक पदार्थों के भौतिक व रासायनिक विघटन को अपघटन कहते हैं। अतः अपघटन वह प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत अनेक सूक्ष्मजीव जैसे जीवाणुओं व कवक , मृत पादप व जंतुओं के शरीर में उपस्थित कार्बनिक पदार्थों को सरल अकार्बनिक पदार्थों जैसे - पोषक तत्व, कार्बन डाइऑक्साइड, जल आदि में परिवर्तित कर देते हैं।
अपघटन की प्रक्रिया एवं उसके उत्पादों की व्याख्या :
अपघटन की प्रक्रिया एक चरण में संपन्न होने वाली प्रक्रिया नहीं है इसमें अनेक चरण सम्मिलित है जो निम्न प्रकार है :
(1) विखंडन :
अपघटन की प्रक्रिया के पहले चरण में अनेक अपरदहारी जैसे केंचुए , अपरद को छोटे-छोटे भागों में विखंडित कर देते हैं, जिससे अपघटन की प्रक्रिया होने लगती है।
(2) निक्षालन :
अपघटन द्वारा निर्मित घुलनशील अकार्बनिक पदार्थ रिसते हुए मृदा की गहराई में पहुंच जाते हैं । इस प्रक्रिया को निक्षालन कहते हैं । अब ये पोषक तत्व पादपों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं।
(3) अपचयन :
इस चरण में जवानों व का वक्त के छोटे-छोटे टुकड़ों पर वाह्य कोशिकीय एंजाइमों का स्रावण करते हैं।
(4) ह्यूमीकरण :
अपचयन की प्रक्रिया के पश्चात एक अर्ध अपघटित, गहरे रंग की क्रिस्टल रहित, कठोर संरचना का निर्माण होता है, जिसे ह्यूमस कहते हैं। ह्यूमस के अपघटन की प्रक्रिया धीमी गति से होती है। इसके अलावा ह्यूमस में पोषक पदार्थों का भंडार होता है इसमें नाइट्रोजन कैलशियम फास्फोरस जैसे पदार्थ उपस्थित होता है। ह्यूमस के कारण मृदा की जल धारण क्षमता व उपजाऊपन में वृद्धि होती है।
(5) खनिजीकरण :
ह्यूमस पर पुनः सूक्ष्मजीव कार्य करते हैं व इसमें उपस्थित पोषक तत्वों को पुनः मुक्त करके, इन्हें पादपों के लिए उपलब्ध कराते रहते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (पारितंत्र ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15022479#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
पारिस्थितिकी पिरैमिड को परिभाषित करें तथा जैवमात्रा या जैवभार तथा संख्या के पिरैमिडों की उदाहरण सहित व्याख्या करें।
https://brainly.in/question/15030761#
प्राथमिक उत्पादकता क्या हैं? उन कारकों की संक्षेप में चर्चा करें जो प्राथमिक उत्पादकता को प्रभावित करते हैं।
https://brainly.in/question/15031474#
Answer:
अतः अपघटन वह प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत अनेक सूक्ष्मजीव जैसे जीवाणुओं व कवक , मृत पादप व जंतुओं के शरीर में उपस्थित कार्बनिक पदार्थों को सरल अकार्बनिक पदार्थों जैसे - पोषक तत्व, कार्बन डाइऑक्साइड, जल आदि में परिवर्तित कर देते हैं।