Hindi, asked by saranshqwerq, 11 months ago

अपके मित्र ने उत्तर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उसे बधाई प्राप्त करवाने के लिए एक अनौपचारिक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by 29Aisha
4
पता( address)
नई दिल्ली
दिनांक( Date) ...
प्रिय मित्र, स्नेहा ।
सप्रेम नमस्ते!
मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई की तुम ‘ वाद - विवाद ’ प्रतियोगिता मे प्रथम आय़ी। मुझे यह सुनकर गर्व का अनुभव हो रहा था ।
मैने सुना कि इस प्रतियोगिता मे तुम्हारे क्षेत्र के लगभग 80 स्कूलो ने भाग लिया था । व उनमे बहुत से विद्यार्थी तुमसे बड़े भी थे । यह भी पता चला कि निर्णायको को तुम्हारी शैली भी बहुत पसंद आयी ।तुम्हे बहुत सारी शुभकामनाएं । आशा है अागे भी तुम यूं ही सफल रहोगे ।
पुनः ढेर सारी शुभकामनाएं
तुम्हारी प्रिय मित्र
नाम....



i hope that's helpful
Similar questions