Hindi, asked by aaryansrao30, 8 months ago

अपमानित करना के मुहावरे​

Answers

Answered by pradnyajadhav2807
0

Answer:

अपमानित होना - घड़ों पानी पड़ना

I hope it will help you.

Answered by franktheruler
0

अपमानित करना - बेइज्जती करना ।

  • वाक्य प्रयोग :
  • राम सीता व लक्ष्मण के साथ वनवास में थे। तब रावण ने सीता माता का अपहरण कर लिया तथा उन्हें अशोक वाटिका में कैद कर दिया। श्रीराम ने सीता माता को मुक्त करवाने के लिए वानरों से सहायता मांगी। वानरो में अंगद बलशाली व आज्ञाकारी वानर था। श्रीराम युद्ध करने के पक्ष में नहीं थे इसलिए उन्होंने रावण से युद्ध के बिना सुलह करने के लिए अंगद को शांतिदूत के रूप में शांति संदेश लेकर रावण के पास भेजा परन्तु अहंकारी रावण ने खिल्ली उड़ाई। उसने अंगद को अपमानित करके वापस भेजने का प्रयत्न किया , उसे बैठने के लिए आसान तक नहीं दिया किन्तु अंगद ने अपनी पूंछ से रावण से भी ऊंचा आसन अपने लिए बनाया।

  • हिंदी के साहित्यकार व लेखक अपने लेख या निबंध को
  • आकर्षित बनाने के लिए मुहावरों का प्रयोग करते है। मुहावरों का प्रयोग करके हम कम शब्दो में महत्वपूर्ण बात कर सकते है।

#SPJ3

Similar questions