Hindi, asked by shraddha25795, 1 year ago

अपनी आँखों में जब भी देखा है
एक बच्चा-सा खुद को पाया है।
कौन कहता है उम्र बढ़ती है? anybody plzzz explain this​

Answers

Answered by shishir303
9

अपनी आँखों में जब भी देखा है

एक बच्चा-सा खुद को पाया है।

कौन कहता है उम्र बढ़ती है?

भावार्थ ➲  मनुष्य जब स्वयं को अपने मन की आँखों से देता है, तो वह स्वयं को बच्चा ही पाता है। एक हर व्यक्ति के भीतर एक बच्चा छिपा होता है, जो कभी बड़ा नहीं होता। बाहरी शरीर की उम्र ही बढ़ती है, अंदर का बच्चा हमेशा बच्चा ही बना रहता है, जिसका मन कोमल है, निर्मल है, जो दुनिया के छल-प्रपंच से दूर है। भोला है, मासूम है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions