Hindi, asked by arsuleaditya21, 1 month ago

अपनी आबा दीकी सफाई हेतु स्टिकर वाली नांदेड़ से गणेश जी मुंशी पार्टी चेयरमैन मुंशी पार्टी कार्यालय को आवेदन पत्र लिखते हैं हिंदी में​

Answers

Answered by ravindramandal06432
0

Answer:

EAN STUDY

Menu

मुहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र

June 30, 2021 by Editor Team

Advertisement

mohalle ki safai ke liye patra

आज हम बात करेंगे कि मोहल्ले या नगर की सफाई के लिए नगरपालिका के अध्यक्ष को शिकायत पत्र कैसे लिखते है। जैसा कि हम सभी जानते है सफाई कितनी जरूरी है और इस समय तो प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान भी अतिरिक्त रूप से हो रहा है।

लेकिन कभी कभी नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के लापरवाही से गली मोहल्ले में काफी गंदगी फैल जाती है। कचड़े का ढेर, नाली जाम, नालो के खुले दक्कन, आदि समस्या, जिसके कारण वहां के लोगो का रहना मुश्किल हो जाता है, और सैकड़ो बीमारियां भी वहां अपना घर बनाने लगती है।

इसी समस्या को ध्यान रख कर आज हम ये Patra Lekhan लेकर आए है, जिसकी मदद से आप नगरपालिका के अध्यक्ष को इस लापरवाही से अवगत करा सके और वो आपकी परिस्थितियों को समझ कर सही कार्यवाही कर सके।

सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र : Mohalle ki Safai ke liye patra (Nagar Nigam)

सेवा में,

श्रीमान नगर प्रबंधक

नगर निगम,

जयपुर

विषय: मोहल्ले में सफाई के संबंध में।

महोदय,

हम वार्ड 13 के निवासिगण, इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले में सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। इस वार्ड के लोग यहां के गंदगी के कारण बहुत परेशान है।

हमारे मोहल्ले में पिछले कई दिनों से कोई भी सफाई कर्मचारी नही आ रहा है। जिसके कारण सड़कों के किनारे गंदगी के ढेर जमा हैं। हर जगह नालियां बंद हैं जिसकी वजह से गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है फिर उसमें मच्छर पनपने लगते हैं। इससे बुखार, मलेरिया आदि बीमारियाँ होने का खतरा बना हुआ है।

कूड़ा-कचरा इकट्ठा होने के कारण सड़कों पर बदबू आती है। दूषित और दुर्गंध वातावरण के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे मोहल्ले का निरीक्षण कर जल्द से जल्द सफाई करवाई जाए और उचित कार्यवाही कर नियमित सफाई की व्यवस्था भी की जाए। इसके लिए समस्त वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे।

Similar questions