Hindi, asked by mahadevsingh4042, 2 months ago

अपनी आगे की पढ़ाई के लिए माँ के साथ संवाद लिखो​

Answers

Answered by bhatiamona
21

अपनी आगे की पढ़ाई के लिए माँ के साथ संवाद  :

पुत्र : माँ , इस साल मेरी बारवीं पूरी कर लूँगा |

माँ : हाँ पुत्र , बहुत अच्छी बात है , आगे क्या सोचा है ?

पुत्र : हाँ , माँ सोचा है , इसी बारे में आपसे बात करना चाहता हूँ |

माँ : हाँ , पुत्र बताओ |

पुत्र : मैं आगे इंजीनियर बनना चाहता हूँ , और एक अच्छे से कॉलेज  में दाखिला लेना चाहता हूँ |

माँ : बहुत अच्छी बात है , यह तुम्हें बहुत अच्छे से तैयारी करनी होगी |

पुत्र : हाँ , माँ मैं अपने एक बहुत अच्छे से तैयारी करूंगा |

माँ : यह बहुत अच्छी बात , तुम्हें समझ है , कैसे तैयारी करनी है |

पुत्र : मैं बारवीं के बाद अब ,अच्छे से इंजीनियर कॉलेज  में दाखिला लेने के लिए कोचिंग लूँगा और तैयारी करूंगा |

Similar questions