अपनी आगामी परीक्षा की तैयारी के विषय में बताते हुए माता जी को पत्र लिखिए।
Answers
Explanation:
जहां सभी बच्चे इन दिनों किताबों से चिपके पड़ें हैं वहीं मैं अपनी सामान्य पढ़ाई से ही संतुष्ट हूँ। कुल मिलाकर मैं आपसे यह कहना चाहता हूँ की आप मेरी परीक्षा की तैयारी के संबंध में चिंतित ना हों। मेरी तैयारी अच्छी और पूर्ण है और इसका परिणाम भी अच्छा होगा। माता जी को मेरा चरण सपक्ष कहिएगा ओर बड़े भैया को सादर प्रणाम।
Kindly Mark As Brainliest ^_^
Answer:
पूजनीय माताजी
सादर चरण स्पर्श
मैं यहाँ कुशल पूर्वक से हूँ और आपकी कुशलता की कामना करता हूँ। जैसा कि आप जानति हैं मुझे शुरू से ही पढ़ाई के प्रति अत्यधिक रुचि रही है। मेरी आगामी परीक्षा अगले महीने होने वाली है। वैसे तो मेरी तैयारी बहुत बढ़िया है लेकिन महामारी के कारण कुछ कक्षाएं प्रभावित हुईं हैं जिसके कारण उन विषयों को लेकर मैं थोड़ा घबराया हुआ हूँ। उसी संबंध में मैं आपसे बात करना चाहता हूँ।
माताजी ,मेरे विद्यालय के कुछ शिक्षकों ने हमे घर बुलाकर उन विषयों को पुनः पढ़ाना शुरू किया है। इससे लग रहा है कि जल्द ही वह विषय भी मैं तैयार कर लूँगा। शिक्षकों कि मेहनत रंग लाएगी और हर बार की तरह इस बार भी मैं अपनी कक्षा में प्रथम आऊँगा।
अन्य सब कुशल है। आशा है छोटी भी अपनी पढ़ाई मन लगा कर कर रही होगी।
उसे मेरा प्यार कहिएग और पिताजी को चरण स्पर्श
आपका पुत्र
xyz