अपनी आजीविका के लिए कान्हा ने एक डायरी की दुकान खोली कान्हा की यह क्रिया किस प्रकार की क्रिया है
(क) कृषि किरिया
(ख) गैर कृषि क्रिया
(ग) अनार्थिक क्रिया
(घ) उपयुक्त सभी
Answers
सही उत्तर है...
➲ (ख) गैर कृषि क्रिया
⏩ अपनी आजीविका के लिए कान्हा ने एक डायरी की दुकान खोली। कान्हा की ये क्रिया एक गैर कृषि क्रिया है।
अपनी आजीविका चलाने के लिए किसी भी तरह की दुकान खोलना गैर-कृषि क्रिया में आता है। कृषि क्रिया वे क्रियाएं होती हैं जो कृषि कार्य से संबंधित होती हैं। अतः खेती करना, अनाज उगाना, फलों के बाग लगाना आदि सब कृषि क्रियाएं हैं। जबकि डायरी जैसे वस्तुएं बेचना, दुकान के माध्यम से वस्तुएं भेजना गैर कृषि क्रिया के अंतर्गत आता है। यह एक अनार्थिक क्रिया भी नहीं है, क्योंकि अपनी आजीविका के लिए की जाने वाली क्रिया आर्थिक क्रिया होती है, इसलिए दूसरा विकल्प सही विकल्प है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Kanha opened a diary shop for his livelihood, what kind of action is this action of Kanha
(a) Agricultural work
(b) non-agricultural activities
(c) non-economic action
(d) all suitable
Explanation:
This action of Kanha is a non-agricultural activity so option B is the correct one
Opening any kind of shop to earn your livelihood comes under non-agricultural activity. Agricultural activities are those activities which are related to agricultural work. Therefore, farming, growing grain, planting fruit orchards, etc. are all agricultural activities. While selling items like diaries, sending items through the shop is non-agricultural.