Hindi, asked by aydivirs, 3 months ago

अपने आने वाले जन्मदिन पर साइकिल की माँग करते हुए पिताजी को पत्र
लिखिए।

please

Answers

Answered by swayamprava12
10

प्रश्न:

अपने आने वाले जन्मदिन पर साइकिल की माँग करते हुए पिताजी को पत्र लिखे।

उत्तर:

पत्र लेखन:

९२/२, देशमुख कॉलोनी

अकोला, महाराष्ट्र।

दिनाक: ०१/०३/२०२१

पूज्य पिताजी,

सादर चरणस्पर्श

मैं यहा कुशलपूर्वक हूं और आशा करती हूं आप भी कुशलपूर्वक होंगे। पिताजी, कुछ दिनों के बाद मेरा जन्मदिन आ रहा है, और मुझे अपने जन्मदिन पर आपसे एक उपहार चाहिए, और वो है साइकिल। मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे साइकिल देंगे क्योंकि मुझे साइकिल चलाना बहुत अच्छा लगता है और वो मेरा पसंद है। मैं चाहती हूं की आप, माँ और साई मेरे जन्मदिन मै ज़रूर आना।

माँ को प्रणाम और छोटे भाई साई को प्यार देना।

आपकी बेटी

स्वयंप्रभा

आशा है की ये उत्तर

(पत्र लिखन) मददकार बने।

Similar questions