Social Sciences, asked by sweety5242, 3 months ago

अपने आप को एक महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य
XYZ होने की कल्पना करें। उन तरीकों का विश्लेषण करें जिनके
माध्यम से आपका समूह सदस्यों को ऋण प्रदान करता है।


qazilala: first invite your sister
Anonymous: will your sister be there alok
qazilala: you said not me

Answers

Answered by unicorn276
11

Explanation:

महिला सशक्तीकरण से अभिप्राय जीवन के विविध क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा निर्णय प्रक्रिया में साझेदारी से है । इसमें सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक इत्यादि सभी विषयों में महिलाओं की स्थिति मे परिवर्तन होता हैं । यह महिलाओं के स्वयं पर नियंत्रण, अपने परिवार के बारे में महत्वपूर्ण निर्णयों में साझेदारी तथा घर के इतर निर्णयों में भूमिका निर्धारित करता है । महिला सशक्तीकरण को राजनीति, प्रशासन, अर्थव्यवस्था, व्यापार-वाणिज्य इत्यादि में प्रतिनिधित्व के रूप में भी आंका जाता है । इसके तहत महिलाओं में सुरक्षा की भावना, मातृत्व मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर में कमी इत्यादि के रूप में भी देखा जाता है ।

Similar questions