Hindi, asked by aditya2934l, 11 months ago

अपने आस-पास बढ़ती चोरी की घटनाओं तथा कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का
उल्लेख करते हुए थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by sitaprasad99
4

Answer:सेवा में,

थाना प्रभारी महोदय,

मौलाना चौक,

मलेरकोटला, पंजाब।

विषय-क्षेत्र में बढ़ती अपराध-प्रवृत्ति के विषय में।

श्रीमान जी,

मैं धूरी रोड मलेरकोटला पर स्थित इब्राहिम कालोनी का निवासी हैं। इस पत्र द्वारा आपका ध्यान अपने क्षेत्र में

बढ़ते हुए अपराधों की ओर दिलाना चाहता है। पिछले दो-तीन महीनों से हमारे क्षेत्र में अपराध की घटनाएँ निरंतरबढ़ती जा रही है अगस्त महीने में दो बैंक डकैतियाँ और सात बड़ी चोरियाँ हुई हैं। सितंबर में मुख्य डाकपर

लटा गया और एक कर्मचारी की हत्या कर दी गई। इसके अतिरिक्त दो उद्योगपतियों के बच्चों का अपहरण

'आ। अब अक्तूबर में वाहन चोरियों की एक दर्जन घटनाओं के अतिरिक्त तीन विवाह समारोहों में लूटपाट हों

चुकी है। बार-बार प्रार्थना करने पर भी संवेदनशील क्षेत्रों, संस्थानों व समारोहों पर पुलिस की निगरानी बढाई नहीं

जा रही। नगर में नशीले पदार्थों का विक्रय खुलेआम होने लगा है। सड़कों व गलियों में बच्चों व महिलाओं का

निकलना सुरक्षित नहीं रह गया। बस-स्टॉप तथा चौराहों पर गुंडे किस्म के लोग छेड़छाड़ करते पाए जाते हैं। अत:

आपसे अनुरोध है कि नगर की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि निवासी सुरक्षित अनुभव

कर सकें।

धन्यवाद।

भवदीय,

अ०ब०स०

123/7

'इब्राहिम कॉलोनी

दूरी रोड,

मलेरकोटला।

दिनांक : 31 अक्टूबर, 20...

Explanation:

Similar questions