Hindi, asked by pv72ina, 11 months ago

• अपने आस-पास घटित चतुराई से संबंधित घटना लिखिए।
उत्तर :










PLEASE ANSWER ME GUYS IT'S VERY URGENT... PLEASE HELP ME....​

Answers

Answered by shishir303
68

                     चतुराई से संबंधित से एक घटना

कोई भी विपदा अर्थात मुसीबत कह कर नही आती पर जब कोई विपदा आती है तो उसका मुकाबला सूझबूझ और चतराई पूर्वक किया जाए तो उस मुसीबत के असर को टाला जा सकता है या उससे अच्छी तरीके से निपटा जा सकता है। यहां इसी से संबंधित एक घटना प्रस्तुत है।

हमारा घर एक पतली तंग गली में था हमारे मकान से दो मकान छोड़कर छोड़कर शर्मा जी का मकान था। एक बार शर्मा जी के मकान में आग लग गई और उनकी पत्नी व उनकी दो छोटी बेटियां पहली मंजिल पर ही फंस गए। सीढ़ियों पर आग लगी थी। इसलिए वह नीचे नहीं उतर पा रहे थे और बालकनी में खड़े होकर बचाओ बचाओ चिल्ला रहे थे। दोपहर का समय था ज्यादातर लोग काम पर गये हुए थे और शर्मा जी भी काम पर गये थे। गली में बहुत कम लोग थे। जो थोड़े लोग थे वो अपने अपने घरों से बाल्टी में पानी भर कर लेकर आते और आग पानी डालते। फिर दूसरी बाल्टी में पानी भर कर लेकर आते और आग पर पानी मारते। इस कार्य में बहुत समय लग रहा था जब तक बाल्टी में पानी दुबारा से भर कर लाते तब आग और भड़क जाती। इस प्रकार आग बढ़ती ही जा रही थी। आग पर  लगातार पानी पड़ना चाहिए था।  फायर बिग्रेड को फोन तो कर दिया गया था। लेकिन उस पतली गली में फायर ब्रिगेड का आना संभव नहीं था। इसके अलावा फायर ब्रिगेड स्टेशन बहुत दूर था, वहां से आने में समय लगना था। ऐसे में मुझे एक उपाय सूझा और मैं तुरंत अपने घर से एक लंबा सा पाइप ले आया जो हम अपने बगीचे में पानी देने के लिए उपयोग करते थे। उसको मैंने अपने घर के नल में लगा दिया और घर का टुल्लू पंप चला दिया जिससे पानी का प्रेशर बढ़ गया। उस पाइप को में शर्मा जी के मकान तक ले आया। प्रेशर की वजह से पानी की तेज बौछारें निकलने लगी और मैं लगातार आग पर पानी की बौछारें डालने लगा। जैसे कि फायर ब्रिगेड वाले करते हैं। एक दूसरे पड़ोसी के पास भी पाइप था, वो भी अपना पाइप ले आये और ऐसा ही करने लगे। लगातार पानी की बौछारें पड़ने से आग बुझ गई और शर्मा जी के परिवार को सकुशल नीचे उतार लिया गया। उस समय अगर हम अगर इस सूझ-बूझ और चतुराई से काम नही  नहीं करते और बाल्टी से ही पानी मारते रहते या फायर ब्रिगेड के इंतजार में ही रहते तो आग चारों तरफ फैल जाती। तब बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था।

इसीलिये कहा गया है सूझ-बूझ और चतुराई से बड़े से बड़े संकट का सामना किया जा सकता है।

Answered by pawalsarthak24
4

Explanation:

नलिन हमारे पड़ोस में रहता है नलिन के पिता डॉ है तथा उसकी माताजी शिक्षिका है 1 दिन दोपहर के समय नवीन अपने कमरे में बैठा पड़ रहा था उस समय वह घर में अकेला ही था अचानक उसने रसोई घर में कुछ खटपट की आवाज में सुनील चौकन्ना हो गया कॉलोनी में चोरी की कई छुटपुट घटनाएं बहुत सुन चुका था वह धीरे से उठा और अपना क्रिकेट बैट लेकर दबे कदमों से बाहर आया नली ने खिड़की के कांच पर दो लोगों की छाया देखी उसने बिना कोई आहट किए रसोई का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया फिर अपने कमरे में आकर धीमी आवाज में पहले पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया फिर अपने माता-पिता को घर की स्थिति के बारे में बताया थोड़ी ही देर में पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज से कॉलोनी के सभी लोग चौक उठे साथ ही दोनों चोरों ने भी दरवाजा खोल कर भागने का प्रयास किया वह नहीं जानते थे कि वे रसोई रूपी चूहे दानी में फंस चुके हैं पुलिस ने दरवाजा खोल कर उन दोनों को पकड़ लिया पुलिस अफसर ने बताया कि उन दोनों को पुलिस काफी दिनों से ढूंढ रही नलिन ने समझदारी और चतुराई से न केवल अपने घर को बचा लिया बल्कि उसमें दो शातिर चोरों को भी पकड़वा दिया

Similar questions