Hindi, asked by pooja232, 1 year ago

अपने आस पास के कुछ विद्यालयों का दौरा कीजिये तथा बाल अधिकारों के संरक्षण पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए

Answers

Answered by preyasishrivastava
39
Here is your answer hope you understand
Attachments:

Anonymous: नाइस
Answered by VidhuJain
58
बाल अधिकारों का संरक्षण : एक प्रतिवेदन

जिले के कई विद्यालयों में दौरा करने के बाद अधिकांश विद्यालयों में हालाँकि बाल अधिकारों के संरक्षण के प्रति जागरूकता पायी गयी परन्तु निम्नलिखित क्षेत्रों में ध्यान देने की ज़रुरत पायी गयी:-

१. शौचालयों की स्थिति दयनीय पायी गयी । स्वछता पर ध्यान देने की ज़रुरत है । छात्रों व छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालयों का निर्माण करना होगा । जल प्रबंध पर भी ध्यान देना होगा ।

२ कुछ विद्यालयों की कक्षाओं में रौशनी की व्यवस्था अनुकूल नहीं पायी गयी अतः यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों व छात्राओं को पढ़ने के लिए समुचित प्रकाश मिल रहा है या नहीं ।

३ अधिकांश विद्यालयों में जगह के आभाव में खेल के मैदान की कमी पायी गयी जिसके कारण बच्चों का सर्वांगीण विकास नहीं हो पा रहा है.। ऐसी गतिविधियों का समावेश किया जाये जिससे ये कमी पूरी हो सके ।

४. सभी विद्यालयों में वाचनालय की सुविधा नहीं पायी गयी जो की शिक्षा के लिए ज़रूरी है । साथ ही कंप्यूटर व इंटरनेट की सुविधाओं का होना आधुनिक शिक्षा के लिए अनिवार्य है ।

५. अधिकांश विद्यालयों में सुरक्षा प्रबंध ना के बराबर पाए गए जो की आज के देशकाल के अनुसार उचित नहीं है ।


Anonymous: thanks
Similar questions