Hindi, asked by govindvermagv30, 4 months ago


अपने आस-पास के किसी बैंक या डाक घर में जाकर पैसों को जमा करने या निकालने की प्रक्रिया का पता कीजिए
और लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
34

बैंक या डाक घर में जाकर पैसों को जमा करने या निकालने की प्रक्रिया :

बैंक या डाक घर में जाकर पैसों को जमा करने या निकालने के लिए हमें बैंक या डाकघर में जाकर पैसे निकालने और जम्मा करने का एक फॉर्म भरना पड़ता है | यह फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होते है |

पैसे जम्मा और पैसे निकालने वाले फॉर्म दोनों अलग-अलग होते है |

हमें फॉर्म में अपना नाम , अपना अकाउंट नंबर , बैंक / डाकघर का नाम / दिनांक / |

अपना पता , फोन नंबर आदि |

कितने पैसे  निकालने और कितने पैसे जम्मा करवाने है , दोनों लिखने पड़ते है |

अंत में अपने हस्ताक्षर करना बहुत जरूरी है |

यह फ्रॉम देना होता इससे प्रक्रिया से पैसे जम्मा भी हो जाते है और निकल जाते है |


sourabhpanwar7024: thanks❤
Answered by rohitkumargupta
5

HELLO DEAR,

ANSWER:-

अपने आस-पास के किसी बैंक या डाक घर में जाकर पैसों को जमा करने या निकालने की प्रक्रिया:-

किसी बैंक या डाकघर में जाकर पैसे जमा करने या निकालने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, परंतु अक्सर यह देखा गया है कि जो व्यक्ति पहली बार बैंक में या किसी डाकघर में पैसे निकालने में जमा करने जाता है तो उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उसे पर्याप्त जानकारी नहीं होती है तो आइए हम जाने की बैंक या डाकघर में पैसा कैसे निकाले जमा करें।

सर्वप्रथम हमें किसी बैंक या डाकघर में जाना चाहिए जहां हमारा खाता खोला गया हुआ और उसके बाद वहां के प्रकार के फार्म होते हैं एक से हम पैसा निकाल सकते हैं और दूसरे से हम पैसा जमा कर सकते हैं आपको जो करना है वैसा फॉर्म आप निकाल लीजिए। उसके बाद फॉर मे दिनांक, जमा करने या निकालने की राशि, अपना अकाउंट नंबर, और हस्ताक्षर करना अनिवार्य है। इसके बाद आप उस फार्म को बैंक धाराक को दे दीजिए आपका काम हो जाएगा।

I HOPE IT'S HELP YOU DEAR,

THANKS.

Similar questions