Hindi, asked by umashankar21098, 4 months ago

(
अपने आस-पास के किसी बैंक या डाक घर में जाकर पैसों को जमा करने या निकालने की प्रक्रिया का पता कीजिए
औरलिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
2

बैंक या डाक घर में जाकर पैसों को जमा करने या निकालने की प्रक्रिया :

बैंक या डाक घर में जाकर पैसों को जमा करने या निकालने के लिए हमें बैंक या डाकघर में जाकर पैसे निकालने और जम्मा करने का एक फॉर्म भरना पड़ता है | यह फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होते है |

  • पैसे जम्मा और पैसे निकालने वाले फॉर्म दोनों अलग-अलग होते है |
  • हमें फॉर्म में अपना नाम , अपना अकाउंट नंबर , बैंक / डाकघर का नाम / दिनांक  |
  • अपना पता , फोन नंबर आदि |
  • कितने पैसे  निकालने और कितने पैसे जम्मा करवाने है , दोनों लिखने पड़ते है |
  • अंत में अपने हस्ताक्षर करना बहुत जरूरी है |
  • यह फ्रॉम देना होता इससे प्रक्रिया से पैसे जम्मा भी हो जाते है और निकल जाते है |
Similar questions