Hindi, asked by chintayadav505, 2 months ago

अपने आस-पड़ोस के वातावरण व प्राकृतिक सौंदर्य का वणन करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखे​

Answers

Answered by pandeydevannshi
0

Answer:

प्रिय मित्र,

अबस

सप्रेम नमस्ते।

तुम्हारा प्रेम भरा पत्र मिला। तुमने मेरे घर के आस-पड़ोस के वातावरण व प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में जानना इच्छा व्यक्त की है। मैं अपने इस पत्र में अपने आस-पड़ोस के वातावरण की विशेषताएँ लिख रहा हूँ। मेरा घर प्रकृति के सुंदर वादियों में है।यहां की प्राकृतिक खूबसूरती किसी को भी मोहित कर देती है।घर के पास ही झील है। झील का पानी बेहद साफ है और इसमें तीनों ओर के पहाड़ों और पेड़ों की परछाई साफ दिखती है।सुंदर झील और आसपास मकान इस खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते हैं।यहां चारों ओर खूबसूरती बिखरी है।हमारे घर के चारों तरफ हरियाली है। यहाँ का प्राकृतिक वातावरण सभी का मन मोह ले ता है। घर के पास ही बच्चों के खेलने के दो पार्क हैं।

सच बताऊं तो यह जगह इतनी सुंदर है कि मुझे यहां से कहीं दूसरी जगह जाने का मन ही नहीं करता।तुम मेरा घर अवश्य देखने आना। तुम्हें यहाँ आकर बहुत प्रसन्नता होगी।

शेष कुशल।

तुम्हारा मित्र,

कखग

Similar questions