अपने आसपास घटित चतुराई से संबंधित घटना लिखिये
Answers
Answer:
हमारे यहां गुप्ता जी का परिवार रहता था उनके घर में आग लग गई थी अगर अगर हम चतुराई से काम ना लेते तो गुप्ता जी को बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है चतुराई से हमने वहां पर पानी की बाल्टी की बौछारें सब जगह करती जिसके कारण आग बुझ गई फायर विकेट को बुलाने में बहुत देर हो जाती है और उनका बहुत बड़ा नुकसान हो जाता हो जाता
Answer:
शहर में अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है । पर यदि नागरिक सतर्क रहे , तो अपराधिओं से निपटा जा सकता है। पिछले हफ्ते मेरे सामने वाले सोसाइटी की बिल्डिंग के गेट पर एक वृद्ध महिला ऑटो का इंतज़ार कर रही थी । तभी एक कार रुकी और उसे लिफ्ट दी । जब वृद्धा को एहसास हुआ कि वह लिफ्ट देने वाले शख्स कि नज़र उसके गहनों पर है तो वृद्धा ने जान बूझ कर ऐसी एक्टिंग शुरू करदी मनो उसे उलटी आ रही हो और ड्राइविंग सीट की तरफ मुँह करके थूक फेंकने लगी । कपडे खराब होने की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और गाड़ी के रुकते ही वृद्धा ने गाड़ी से उतर कर शोर मचाना शुरू कर दिया । यह देखते ही लुटेरे रफूचक्कर हो गए । वृद्धा ने चतुराई से खुद को लुटने से बचा लिया ।
hope it's helpful.