अपने आसपास जलभराव की समस्या की शिकायत करते हुए नगर निगम अधिकारी को पत्र
Answers
।। नगर निगम अधिकारी को जलभराव की शिकायत हेतु पत्र ।।
दिनाँक 18 जुलाई 2020
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अधिकारी,
दिल्ली नगर निगम,
दिल्ली
महोदय,
मैं जहाँगीरपुरी के ए-ब्लॉक का निवासी हूँ। हमारे ब्लॉक की गली नंबर 4 में अक्सर जलभराव रहता है, लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। बारिश के इस मौसम में जलभराव की समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है। इस कारण मच्छर पनपने लगते हैं और बीमारियां होने का भी खतरा बढ़ जाता है। जल की निकासी हेतु बनाई गई नालियां एकदम जाम हो गई हैं, और नगर निगम की तरफ से उनकी सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि इस संबंध में उच्च उचित कार्यवाही करें और नालियों की पर्याप्त व्यवस्था करवाएं। सड़क के गड्ढों की मरम्मत करवाएं ताकि जलभराव ना हो और हम निवासियों को इस समस्या से राहत मिले। आपसे इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा है।
धन्यवाद,
सर्वेश राठौर,
मकान नं-205,
गली नं. - 4, ए-बलॉक,
जहाँगीरपुरी,
दिल्ली
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
मनीऑर्डर न मिलने के संदर्भ में एक शिकायती पत्र अधीक्षक, डाकघर को लिखिए I
https://brainly.in/question/14564990
═══════════════════════════════════════════
1. पेय जल की समस्या का वर्णन करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/18390891
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
स्वास्थ्य अधिकारी ,
ग्वालियर नगर निगम
प्रताप नगर
विषय : जलभराव की समस्या
महोदय,
हम प्रताप नगर के सभी निवासी आपका ध्यान अपने नगर की स्वच्छता की ओर आकृष्ट करना चाहते हैं । वर्षा के कारण हमारे यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है । सड़कों के गड्ढों में पानी जमा भरा पड़ा है । सड़क के दोनों ओर तो पानी के तालाब ही बन गए है । यहां की सड़क भी समतल नहीं है । परिणामस्वरूप बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को पैदल चलने और अन्य नागरिकों को आवाजाही में तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं । प्रतिदिन इस भराव में हजारों मच्छर उत्पन्न होने लगे हैं । जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है । सड़क के दोनों ओर मच्छर उत्पन्न होने के कारण सड़क से गुजरना कठिन हो जाता है । आपसे अनुरोध है कि शीघ्रातिशीघ्र वर्षा के इस जल को बाहर निकालने की व्यवस्था
धन्यवाद !
प्रार्थी
प्रताप नगर के सभी निवासी
दिनांक 15 जून 2020