Hindi, asked by budh7512, 8 months ago

अपने आसपास में फैली गंदगी के लिए अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर स्वच्छता करवाने हेतु अनुरोध करें ​

Answers

Answered by ss1573381
7

Answer:

here's your answer:-

Explanation:

पत्र लेखन

your address:-

date:-

विषय:- आसपास में फैली गंदगी के लिए स्वास्थ्य अधिकारी जी को पत्र स्वच्छता अभियान के हेतु।

माननीय स्वास्थ्य अधिकारी,

नमस्कार! मैं your name रामनगर की रहने वाली हूँ। हमारी गली में बहुत दिनों से सफाई नहीं हुई है। जिसके चलते हमारी गली में बहुत गंदगी हो गई है।

और अगर इस गली में सफाई नहीं होगी, तो यहां और गंदगी बढ़ती जाएगी जिससे कि बीमारियां भी फैलना शुरू हो जाएंगी। इस कोरोना काल में तो हर जगह सफाई बरतनी होगी।

इसलिए मैं विनती करती हूं कि जल्द से जल्द यहां सफाई शुरू हो ताकि यहां कोई बीमार ना पड़े। जिससे कि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे। आशा करती हूं आप हमारी विनती जरूर सुनेंगे।

your name

address

Answered by Anonymous
2

व को आगे आना चाहता स्वर्ग का आदेश के मुताबिक अच्छे लगते रहते तो हम क्या कर चुके हो सकती थीं ये भी।

Similar questions