अपने अनुभव वाले किसी विशेष प्रसंग को प्रभावी एव कमबध. रूप में लिखिये
Answers
अपने अनुभव वाले किसी विशेष प्रसंग को प्रभावी एव कमबध. रूप में इस प्रकार से है।
Explanation:
एक बार हमारी मित्रों की टोली ने यह निश्चय किया की हम इस वर्ष के सेमेस्टर समाप्त होने के बाद मनाली छुट्टिआं के लिए जाएगें। सेमेस्टर समाप्ति के पश्चात् हम सभी बस में सवार होकर मनाली के लिए निकल पड़े।
रास्ते के मनोरम दृश्य देखकर हमारा मन और भी ज़्यादा खुश हो गया। वहां पहुंचकर हमने पहाड़ों व बर्फ की वादियों का आनंद लिया। बहुत अधिक ख़ुशी के कारण हमें कंपा देनी वाली सर्दी भी मानो भूल सी गयी हो। रात में होटल में रुकने के बाद हम अगले दिन फिर सैर को निकल पड़े। हमने वहां पर व्यास नदी , हडिम्बा देवी टेम्पल , मॉल रोड एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लिया। अगली रात्रि को हम सब ने वहां से लौटने के लिए बस पकड़ी।
ये एक ऐसा अनुभव है जिसे हम ज़िन्दगी भर नहीं भूल सकते , नई संस्कृति के लोगों से मिलना और हमारे जीवन में नए अनुभवों और सीख को जोड़ गया।