अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग give me answer mohavara
Answers
कोई काम नियम-कायदे से न करना।
Explanation:
अपनी अपनी अपनी डफली अपने अपने राग का अर्थ है लोगों का अपने ढंग से किसी काम को करना ।
लोकोक्तियाँ हिंदी भाषा में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं । लोकोक्तियाँ ऐसे पूर्ण वाक्य होते हैं जिन्हें कुछ ना तो बढ़ाया जा सकता है और ना ही घटाया जा सकता है। यह भाषा में उसी प्रकार प्रयोग की जाती है जिस प्रकार यह होती है जैसे अपनी-अपनी डफली अपने-अपने राग अर्थात किसी कार्य को बिना का नियम के करना।
इनके उपयोग से भाषा में आकर्षण आता है । इनके उपयोग से हम भाषा का एक रोचक रूप देखते हैं जिससे भाषा में हमारी रुचि और बढ़ जाती है।
वाक्य में प्रयोग- इस पुलिस थाने में तो सब अपने मन आयी करते हैं। इसी को कहते हैं- अपनी-अपनी डफली, अपना-अपना राग।
और अधिक जाने:
लोकोक्तियाँ
https://brainly.in/question/12000713
https://brainly.in/question/10674593