Hindi, asked by TheWorker, 11 months ago

अपने अपने इलाके में पटाखे ना जलाने के लिए एक अभियान चलाया है इस इसके बारे में बात हुई बात हुई है वह बातचीत अपने मित्र को पत्र लिखकर बताएं​

Answers

Answered by sherinbinu15
2

Answer:

THERE U GO:))

Explanation:

32 , अमिला मार्ग ,

नेहरू कालोनी ,

कुशीनगर ।

दिनांक = 05/06/2018

प्रिय मित्र रवि ,

कैसे हो ? तुम्हारा कल पत्र मिला । मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि तुम्हारे घर में सभी सकुशल हैं । और तुम्हारी बहन ने स्कूल में प्रथम आयी ।

सबसे पहले तुम्हें दीवाली कि ढेर सारी शुभकामनाएँ । यार याद हैं जब हम दोनों 8th क्लास में थे । तो हमारे अध्यापक ने क्या सिखाया । उन्होंने दीवाली पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण के विषय में कितने अच्छे से बताया था ।और इनसे होने वाली बीमारियों जैसे सिर दर्द , साँस लेने में दिक्कत और पर्यावरणीय प्रदूषण आदि के बारे में भी बताया था । और हमने पटाखे बिना ही दीवाली मनाने का निश्चय किया था ।

आशा हैं वह सब तुम्हें अब भी बहुत अच्छे से याद होगा । और पटाखे बिना दीवाली मनाओगे और अधिक से अधिक लोगों को पटाखे बिना दीवाली मनाने के लिए उत्साहित करोगे । जिससे पर्यावरण प्रदूषण व धुंध कम होगा ।

धन्यवाद ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

अर्जुन ।

THANK U:))

Similar questions