अपने अपने मित्र को अपने भाई की शादी में आमंत्रित करने के लिए एक निमंत्रण पत्र लिखें।
who will give right answer I will mark him brainlist...
who will give wrong answer I will report his answer....
Answers
Answer:
सादर नमस्कार,
तुम्हे यह जानकार अति हर्ष होगा कि मेरे बड़े भाई कौशल का शुभविवाह 25 नवम्बर को होना निश्चित हुआ है . बारात बस द्वारा प्रातः ५ बजे सहारनपुर के लिए प्रस्थान करेगी विवाह की इस शुभ बेला पर तुम सपरिवार आमन्त्रित हो . कृपया निश्चित तिथि से एक -दो दिन पूर्व आकर कृतार्थ करें ,जिससे हम सब मिलकर विवाह के उत्सव का आनंद ले सकें.
विवाह से सम्बंधित कार्यक्रम साथ में संलग्न है.
तुम्हारा मित्र,
( ur name )
please give me 20 thanks of my answer then I inbox u pls ☺️
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
31 अक्तूबर, 2020
प्रिय सखी
स्नेह!
तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मेरे बड़े भाई का विवाह तय हो गया है। इस अवसर पर मेरे सभी पुराने मित्र भी आ रही हूँ। में चाहती हूँ कि तुम भी विवाहोत्सव में अवश्य शामिल हो, इसलिए यह निमंत्रण पत्र भेज रही हूँ।
कार्यक्रम
दिनांक 05 नवंबर 2020
घुड़चढ़ी: 4:00 बजे सायं
बारात प्रस्थान: 6:00 बजे सायं
स्थान: घर का आँगन
दिनांक 06 अक्तूबर, 2020
स्वागत भोज : 7:00 बजे सायं
स्थान: अशोक होटल, कोलकाता
तुम्हारे आने से विवाहोत्सव की खुशियाँ दोगुनी हो जाएँगी। अपने आगमन की तिथि के विषय में शीघ्रातिशीघ्र सूचित करना। हम तुम्हें लेने स्टेशन पर आ जाएँगे। माता जी एवं पिता जी को भी साथ लाना। विवाह की बहुत-सी तैयारियाँ करनी हैं, अतः पुत्र समाप्त करती हैं। माता-पिता जी को मेरा सादर चरण स्पर्श कहना तथा बंटी को प्यार देना।
शेष तुम्हारे मिलने पर।
तुम्हारी सखी
(Your name)