अपने/अपनी मित्र को गांधी जयंती के बारे में बताते हुए एक पत्र लिखिए कि इस बार आपने गांधी जयंती पर
क्या-क्या विशेष करने की योजना बनाई है। (जैसे इस अवसर पर प्रतिवर्ष विद्यालय में सफाई अभियान
चलाया जाता है)
Answers
Answer:
923/4a
विकासपुरी
न्यू दिल्ली
1 अक्टूबर 2020
प्रिय मित्र अनीश
सप्रेम नमस्ते
मैं स्वयं सकुशल जाकर आशा करता हूं कि तुम भी सकुशल होगे |जैसे कि आप जानते हैं कि हर वर्ष हमारे विद्यालय में 2 अक्टूबर अर्थात गांधी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है |हर वर्ष हमारे स्कूल में इस दिन पर सफाई अभियान चलाया जाता है पर इस वर्ष जैसे कि आपको पता ही है कि करो ना महामारी के कारण जीवन में सब कुछ अस्त-व्यस्त हो चुका है |इस बार हम विद्यालय में सबके साथ मिलकर यह अवसर नहीं मना पाएंगे |इसलिए मैंने इस वर्ष कुछ योजना बनाई है ,जिसमें हम सब मिलकर हमारी कॉलोनी के आसपास के गरीब लोगों में कपड़े और जरूरत का सामान भी बांटने की सोच रहे हैं ताकि इस करो ना काल में इस अवसर पर कुछ नेक काम किए जा सके
मेरा पत्र मिलते इसलिए इसका जवाब देना और अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम और सुनैना को स्नेह कहना |
तुम्हारा मित्र
रावण
Explanation: