अपने अपने परिवार के साथ दशहरा का त्योहार किस प्रकार मनाया था इसकी जानकारी देते हुए अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखिए
Answers
अपने अपने परिवार के साथ दशहरे इस तरह मनाया की दिवाली दिवाली या जलाई और और रावण का पुतला बनाकर उसका दहन किया गया
Answer:
Type your question
student-name G Nitin Reddy asked in Hindi
dussehra kaise manaye ek dost ko patr likheye
SHARE 0 Follow 0
student-name Savitri Bisht answered this
in Hindi, Class
पता ...............
दिनांक ..............
प्रिय मित्र,
बहुत प्यार!
आशा करता हूँ तुम परिवार सहित कुशलतापूर्वक होगें। मित्र कल दशहरा था। इस बार हमने दशहरे में बड़े मज़े किए। इस उपलक्ष्य पर तुम्हारी कमी बहुत खली। पिताजी ने हमें वादा किया था कि वह हमें दशहरा दिखाने ले जाएँगे। अतः इस बार उन्होंने अपना वादा निभाया और हम परिवार सहित दशहरा देखने गए। पिताजी ने हमारे लिए सीटों आरक्षित करवाई हुई थी। वहाँ बैठकर हमने रावण दहन का आनंद उठाया। उसके बाद हमने मेले में विभिन्न झूले झूले तथा मिठाइयाँ खाईं। मैंने और राघव ने तलवारें तथा धनुष-बाण खरीदें। रोहन और रोहित ने गदा खरीदी। हम पूरे मेले के दौरान इन सब से खेलते रहे।
मित्र यदि तुम भी हमारे साथ होते तो इसका अपना ही कुछ मज़ा था। आशा करता हूँ कि तुमने भी इस दिन बहुत आनंद उठा या होगा।
तुम्हारा मित्र