Hindi, asked by bishtdhansingh97, 4 months ago

अपने अध्यापकों को अपने घर में ऑनलाइन टेस्ट करवाने के लिए प्रार्थना पत्र ​

Answers

Answered by naveentyagi9840844
0

Answer:

bhai online test me to San chiting ni kare ge

online test pe application me format Sara vai hoga par koi lii line change Ho gi

Answered by Hemanthvasam123
0

Answer:

अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखते हुए उन्हें ऑनलाइन अध्यापन में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्या का निवारण का अनुरोध कीजिए​

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल,

शिमला-171001,

दिनांक-3-11-2020

विषय : ऑनलाइन अध्यापन में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्या का निवारण का अनुरोध प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

महोदया जी,

       सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ। मैं आपको ऑनलाइन अध्यापन में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्या का निवारण का अनुरोध सूचित करना चाहता हूँ| आए दिन ऑनलाइन अध्यापन में मुश्किलें आ रही है| मेरे घर में इंटरनेट का नेटवर्क नहीं आता | इसी कारण मैं ऑनलाइन अध्यापन कक्षा   में उपस्थित नहीं हो पाता है| मैं अपने विषय में सबसे पीछे होता जा रहा हूँ|

                     महोदय मैं आप से अनुरोध करना चाहता हूँ कि मुझे विषयों के नोट्स प्रदान करने की कृपा करें| मैं उन्हें समझ के पढ़ाई कर सकता हूँ| ऑनलाइन अध्यापन कक्षा में नेटवर्क की वजह से अच्छे से समझ नहीं पाता हूँ| आशा करता हूँ आप मेरी समस्या के विषय में विचार करेंगे| आप की महान कृपया होगी |  

धन्यवाद |

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

रोहित दसवीं (बी)

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/11120488

भाई के मुंडन संस्कार में सम्मिलित होने हेतु 1 दिन का अवकाश मांगते हुए प्रार्थना पत्र लिखें l​

Explanation:

MARK MY ANS BRAINIEST

Similar questions