अपने अध्यापक को ऑनलाइन टेस्ट के लिए अनुमति पत्र ??
Answers
अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखते हुए उन्हें ऑनलाइन अध्यापन में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्या का निवारण का अनुरोध कीजिए
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल,
शिमला-171001,
दिनांक-3-11-2020
विषय : ऑनलाइन अध्यापन में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्या का निवारण का अनुरोध प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ। मैं आपको ऑनलाइन अध्यापन में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्या का निवारण का अनुरोध सूचित करना चाहता हूँ| आए दिन ऑनलाइन अध्यापन में मुश्किलें आ रही है| मेरे घर में इंटरनेट का नेटवर्क नहीं आता | इसी कारण मैं ऑनलाइन अध्यापन कक्षा में उपस्थित नहीं हो पाता है| मैं अपने विषय में सबसे पीछे होता जा रहा हूँ|
महोदय मैं आप से अनुरोध करना चाहता हूँ कि मुझे विषयों के नोट्स प्रदान करने की कृपा करें| मैं उन्हें समझ के पढ़ाई कर सकता हूँ| ऑनलाइन अध्यापन कक्षा में नेटवर्क की वजह से अच्छे से समझ नहीं पाता हूँ| आशा करता हूँ आप मेरी समस्या के विषय में विचार करेंगे| आप की महान कृपया होगी |
धन्यवाद |
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रोहित दसवीं (बी)