अपनी बुआ जी को पिताजी के स्वास्थ्य सुधार की सूचना देते हुए पत्र लिखिए।
Answers
Answered by
5
मकान नं. 276,
वैशाली नगर,
जयपुर।
दिनांक : 05.03.2019
पूजनीय बुआ जी,
सादर चरण वंदना।
हम यहाँ सकुशल हैं। आशा है आपका स्वास्थ्य भी ठीक होगा। आपका भेजा हुआ पत्र प्राप्त हुआ जिसमें आपने पिताजी के स्वास्थ्य के विषय में पूछा था। आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि पिताजी के स्वास्थ्य में अब पहले से बहुत सुधार है। अब वह ठीक प्रकार उठ-बैठ और चल रहे हैं। आप चिन्ता न करें और अपने भी स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
आदरणीय फूफाजी के चरणों में मेरा प्रणाम और भाई साहब को नमस्कार।
आपका आज्ञाकारी भतीजा,
पवन कुमार
.Hope it helps Uh!!
Answered by
2
Explanation:
I hope it helps you a lotttttt
Attachments:
Similar questions