Hindi, asked by lovik2213, 11 months ago

अपने बड़े भाई को पत्र लिखिए जिसमें उनके द्वारा दी गई सिख पर आचरण करने का आश्वासन हो।​

Answers

Answered by MONUKK
92

अपने बड़े भाई को पत्र लिखिए जिसमें उनके द्वारा दी गई सिख पर आचरण करने का आश्वासन हो।

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

नमस्ते ,

     नमस्ते भैया , मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ आप सब भी ठीक होंगे | मैं  इस पत्र के माध्यम से आपको धन्यवाद  करना चाहता हूँ | आपकी दी हुई सिख मुझे बहुत काम आई और मैं आपकी बताई हुई बातों पर ही चलता हूँ | आपने मुझे आज तक जो सिखाया मैंने सब कुछ याद रखा और उसी पर मैंने काम किया | आज मैं अपनी कक्षा में प्रथम आया हूँ | मैं आपकी सिखाई हुई बाते अपने पूरे जीवन में याद रखूंगा | छुट्टियों  में मिलते है | सब का ध्यान रखना |

आपका छोटा भाई,

मिंटू |

#answerwithquality & #BAL

Answered by bismasaiyyed16
18

Answer:

hope this answer will help you

Attachments:
Similar questions