अपने बिछड़े हुवे दोस्त के लिए एक आत्मकहानी लिखे ।
Answers
नमस्ते !
दोस्तो वैसे तो पहले मै कई दोस्त बनाने में यकीन नहीं करता था , एक ही दोस्त हो जो सारे दुनिया के खिलाफ मेरे लिए लड़े वैसा दोस्त मै बनाना चाहता था । लेकिन अब मुझमें कुछ बदलाव आए है । क्योंकि ऐसा करने के कारण मुझे धोखा मिला उस इंसान को सायद घमंड हो गया । होता है ना कि मै ही हूं जो हूं सो , मेरे बिना तुम्हारा अस्तित्व नहीं , तुम मेरे बिना जी नहीं पाओगे ही एक लड़की थी , मेरी भी बहुत बुरे दिन थे कि अपने से 2 वर्ग छोटी लड़की को जीवन साथी समझने लगा था बड़े बड़े सपने देखने लगा था । सोचा था आईआईटी करके अच्छी जॉब लूंगा और उसके साथ ही जीवन नर्वाह करूंगा । पहले तो मुझे लगा बहुत अच्छी लड़की। , लेकिन कुछ ही महीनों में मुझे उनके कुछ किर्याक्लाप से समझ आने लगा था , की वो इंसान फेक है । जैसे झूठी केयर , झूठा प्यार कितना भी उसको सही करके दिखाओगे तो भी पता चल जाता है । इसीलिए हा एक जमाने में वो मेरे सबसे अच्छे मित्र थे , लेकिन उन्होंने मेरे साथ मेरे वक्त के साथ मेरे जस्बात के साथ खिलवाड़ किया था । कहते है *पराए को कितना भी अपना बनाने कोशिश लो वो साबित कर देते है कि वे पराए है ।*इसलिए उन्हें छोड़ना पड़ा । अब हमदोनो खुश है ,वो अपने जिंदगी में और मै अपने जिंदगी में ।
इसी गलती को सुधार किया मैंने , और एक से ज्यादा दोस्त बनाए सबकी इज्जत करता हूं ,वो भी इज्जत करते है , हस्ते है , खेलते है। जिंदगी मज़े में है ।
- इंसान बुरा नहीं होता बुरा उसको परिस्थिति बना देती है । जैसे अगर बच्चा जो मांगता है , मा बाप पूरी करदे तो बचा बिगड़ जाता है । उसी तरह किसी को भी हद से चाहत विनाश ही लाती है । अब कोई वस्तु है 10 ₹ की और उसको तुम 20₹ खरीदोगे तो बिल्कुल उसका मूल्य बढ़ेगा ही ।इसलिए जिसका जितना कीमत है ,उतना ही मूल्य दो।कम भी दोगे तो चलेगा । और एक बात अपने समय की इज्जत जो नहीं कर सकता , वो सबसे बड़ा मूर्ख है ।
पहले मै भी बिना मतलब दूसरो कि केयर करता था । प्यार करता था ,वो मुझे ठेंगा दिखा देते है । अत: मैंने खुद को एक हीरे कि तरह तरासा है । क्योंकि पत्थरों की पहचान नहीं होती । उसके लिए तपना पड़ता है । और हीरो कि पहचान करने के लिए जौहरी बनना पड़ता है । नहीं तो ठगा जाओगे ।
इसीलिए , अच्छे दोस्त बनाओ हीरे जैसे जो सालो साल टिके , नाकी पत्थर जैसे, इनका कोई भविष्य नहीं होता । खुद को जाएंगे ही तुम्हे भी ले dubenge !
:- मेरे कुछ दोस्त है । चलो उनसे परिचय कराता हूं । क्योंकि जो धोखा दे गया उससे अच्छा है ना जो साथ है ,उसके साथ जी लिया जाए ।
________________________________
Mere kuch best friends
@Maya di (Sweeter than sweet)
@Tina di (No. one pagal )
@Smritisingh (chuhiya )
@Msprency poet )
@Jayakumari (Padhaku )
@Sidhartharao bhaiya ( brainly teacher )
@aishwarya
@Tanu (my sister )
@Ritik raushan (My real life's best friends
@vikash (handsome bhai )
@Rjrishab( bhai )
@Nitishkushwa ( mera coaching vala bhai )
@sahil bhai ( ek no. ke kanjush
@pratima (Best friend )
@Neha
Aur jinka name rah gya hai dil se maphi , but , i love you all ❤
*जो मुझे धोखा दिए है । उनके लिए दो शब्द *मेरे जीवन में दोबारा कभी मत आना क्योंकि अब मै तेरे बिना भी जीना सीख गया हूं ।
I am good enough person to forgive you ,but I am not stupid enought to trust you again
____________________________
hope it's you !!
@Raj ❤
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d74/54c7da911cc2945d2dc1ce4d4ff0579c.jpg)