अपने बीमार मित्र के हाल - चाल पूछते हुए पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
Explanation:
चालिस फ़ीट रोड,
सिक्टियां , बिहार--३४५६२३
प्रिय मित्र,
मैं, जानता हूं कि तुम बीमारी की अवस्था में भी स्कूल को काफ़ी याद कर रहे हो। इसलिए तुमको मैं इस पत्र के माध्यम से स्कूल के विषय में जानकारी देने जा रहा हूं।
आज हमारे स्कूल में आगामी परीक्षाओं के बारे में बताया गया।जो कि अगले माह से शुरू होने जा रहा है।सारे शिक्षक अभी परिक्षा की तैयारियां करवा रहें है। तुम बिल्कुल भी चिंता न करो । मैं , तुमको पूरी मदद करुंगा।
ईश्वर से प्रार्थना है कि तुम जल्दी स्वस्थ हो जाओ।
तुम्हारा मुकेश।
Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/2322689#readmore
बीमार मित्र के हाल - चाल पूछने हेतु पत्र
Explanation:
बी 22/1
ज्वालापुरी
नई दिल्ली - 110025
प्रिय मित्र,
मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि अब तुम भी अच्छे होगे। यह पत्र मैं तुमसे तुम्हारी बीमारी का हाल पूछने के लिए लिख रहा हूँ। कल जब मैंने तुम्हें संपर्क करने की कोशिश की तो तुम्हारी माताजी ने फोन उठाया था और उन्होंने मुझे बताया कि तुम डॉक्टर के पास गए हो। जब मैंने कारण पूछा तो उन्होंने मुझे बताया कि तुम्हें डेंगू हुआ है।
मैं तुम्हारे लिए बहुत चिंतित हूँ तुम मुझे पत्र के जरिए लिखना कि तुम्हारी तबीयत कैसी है।
मेरे परीक्षाएं खत्म होते ही मैं तुमसे मिलने अवश्य आऊंगा।
तुम्हारा मित्र
राघव।