Hindi, asked by kaushalpooja19, 8 months ago

अपनी बार-बार की असफलता से निराश सहपाठी मित्र का मनोबल बढ़ाने के लिए आप उसे क्या सीख देंगे उससे किस प्रकार सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगे स्वविवेक में लिखिए​

Answers

Answered by yukaYame
6

Answer:

अगर आप असफलता से निराश हो चुके हैं और ऐसा सोच रहे हैं कि सबकुछ यहीं खत्म हो गया तो सफल व्यक्तियों के जीवन के बारे में पढ़ें. आपको पता चलेगा कि आप जिन सफल व्यक्तियों की तरह सफल होना चाहते हैं उन्होंने अपने जीवन में कितनी असफलता देखी और उसके बाद सफल हुए.थॉमस एडिसन जिनके नाम सबसे ज्यादा चीजों के आविष्कार करने का रिकॉर्ड है, उनके टीचर उनके बारे में कहा करते थे कि तुम जीवन में कभी भी कुछ भी नहीं सीख सकते क्योंकि तुम बेवकूफ हो.

Similar questions