अपने बच्चे के भविष्य के प्रति अपनी सोच व दृष्टिकोण के बारे में लिखें। पहली पंक्ति अपने बच्चे को लिखने दें। फिर आगेआप लिखें। (कैरेक्टर्स - 1000)
Answers
Explanation:
बच्चे के भविष्य की हर एक माता-पिता को चिंता होती है. गलत सलाह और जानकारी के अभाव में उसके लिए वे अक्सर कहीं भी आंख मूंदकर निवेश करने लगते हैं. यह सही नहीं है.
बच्चे के लिए बचत करने से पहले लक्ष्य साफ पता होने चाहिए. आपको जानकारी होनी चाहिए कि बच्चे को किस पड़ाव पर कितने पैसों की जरूरत होगी. लक्ष्य कितने समय में पाना है और इसके लिए कितना जोखिम लेना है, इसी से तय होता है कि निवेश कहां करना है.
if helpful then mark as brain list
Answer:
माता पिता बनना हमारे जीवन का सबसे पुरस्कृत व परिपूर्ण कर देने वाला अनुभव है, परन्तु इसका अर्थ यह नहीं की यह आसान है । आपके बच्चे/बच्चों की उम्र चाहे कितनी भी हो, आपका दायित्व कभी खत्म नहीं होता। अच्छे माता पिता बनने के लिए आपको इस कला में माहिर होना पड़ेगा कि कैसे अपने बच्चों को सही व गलत के बीच के अंतर की शिक्षा देते हुए आप उन्हें विशिष्ट एवं प्यारे महसूस करवा सकते हैं। अंत में तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह ही है कि हम आने बच्चों को ऐसी पोषक व सकारात्मक वातावरण प्रदान करें, जिससे उन्हें यह लगे कि वे एक स्वतंत्र, कामयाब, आत्मविश्वासी एवं वत्सल इंसान में विकसित हो सकते हैं। यदि आप यह जानना चाहते हैं की अच्छे माँ बाप बन्ने के लिए क्या किया जाए, तो नीचे दिए गए निर्देशों पर नज़र दौरायें ।
बच्चों को स्नेह व दुलार देना: कभी कभी प्रेम व स्नेह ही सबसे अच्छी ऐसी चीज़ होती है जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं । प्यार भरा स्पर्श और परवाह से भरा आलिंगन ही काफी है आपके बच्चों को यह बताने के लिए की वास्तव में वे आपके लिए कितने मूल्यवान हैं । बात जब बच्चों की आती है तो शारीरिक संपर्क की महत्ता को कभी अनदेखा ना करें । एक सौम्य आलिंगन, थोड़ा सा प्रोत्साहन, प्रशंसा, अनुमोदन यहाँ तक की एक हल्की सी मुस्कान ही आपके बच्चों की खुशहाली व आत्मविश्वास की बढ़ोतरी के लिए बहुत सहायकारी साबित हो सकती है ।
यदि आप अपने बच्चों में यह विश्वास जगाये कि वे अपने दम पर दुनिया में निकल कर कुछ हासिल कर सकते हैं। यदि आप अपने बच्चों में यह विश्वास नहीं जगाते कि वे अपने दम पर दुनिया में निकल कर कुछ हासिल कर सकते हैं, तो वे कभी स्वयं को आत्मविश्वासी व साहसी बन पाने के लिए सशक्त महसूस नहीं करेंगे ।
Hope it Helps you and I know that this is one of the topic on PARIKSHA PE CHARCHA
ALL THE BEST!
SEE FORWARD IN YOUR LIFE