Hindi, asked by sureshverma1122111, 6 hours ago

अपने बचपन कि कोई मनमोहन घटना याद करके विस्तार में लिखो ​

Answers

Answered by nidhi17th
1

Answer:

यह बहुत फनी घटना है

जब मैं करीब 12 साल की थी तो मैं और मेरा परिवार हैदराबाद की ट्रेन से नागपुर आने के लिए रवाना हो रहे थे | ट्रेन की टिकट पर वक्त इंटरनेशनल सिस्टम में लिखा था वहां करीब 22: 15pm लिखा था और मेरे पिताजी को लगा कि वहां 23: 15pm यानी कि 11:30 लिखा है | और हम आराम से स्टेशन पर खाना खा रहे थे | और जब मेरी मम्मी ने मेरे पिताजी से ट्रेन की टिकट दिखाने को कहा तो वहां 10:15 pm लिखा था और शुक्र है कि हम ट्रेन के स्टेशन पर होने से ही हमने अपना खाना जल्दी जल्दी खा कर ट्रेन के लिए रवाना हुए | ट्रेन रेलवे स्टेशन पर लगभग पहुंच ही गई थी | और हम सही सलामत ट्रेन पर पहुंच गए |

यही बात सोच कर मुझे आज वह बहुत हंसी आती है

Answered by XxFantoamDEADPOOLXx
11

Answer:

बचपन में बहुतसी ऐसी घटनाएं होती हैं जो मनमोहक होती हैं जो हमारे मन में बस जाती हैं और लंबे समय तक हमें याद रहती हैं। मेरे बचपन में मुझे एक घटना आज भी याद है जो मेरा मन प्रसन्न कर देती है। जब मैं छोटा था तो अक्सर मैं घूमना पसंद करता था । मैं अपने पिताजी के साथ अक्सर घूमने की जीद किया करता था लेकिन मेरे पिताजी को कभी भी समय ही नहीं मिलता था। 1 दिन रविवार के समय मेरे पिताजी ने मुझसे कहा चलो आज तुम्हें कहीं घुमा कर लाते हैं । जब मैंने उनकी यह बात सुनी तो मुझे बहुत ही खुशी हुई। मैं अपने पिताजी के साथ शहर के सबसे बड़े सबसे अच्छे पार्क में घूमना चाहता था। अब हम घर से चल दिए हम गार्डन के पास पहुंच गए और फिर मैं अपने पिताजी की उंगली पकड़कर अंदर जाने लगा मैंने देखा कि उस गार्डन का नजारा बहुत ही अच्छा था। सुंदर सुंदर पेड़ पौधे तरह-तरह के रंग बिरंगे फूल बहुत ही मनमोहक लग रहे थे। मैं चारों और पार्क में घूम रहा था मुझे काफी खुशी मिल रही थी। मैंने देखा कि एक बड़ा सा झूला है जिसमें बहुत सारे मेरी तरह बच्चे झूम रहे थे । मैंने भी अपने पिताजी से उस झूले में झूलने की जिद की। मैं उस झूले में झूला तो मुझे काफी खुशी हुई। उसके बाद में उस पार्क में बने तालाब के पास गया जिसमें मैंने कई तरह के पक्षी देखें। उसके बाद में गोल गोल घूमने बाले झूले में बैठा जिसमें झूलने में मुझे बहुत ही अच्छा लगा और उस दिन सबसे अच्छी बात हमारे साथ यह हुई कि लगभग दो-तीन साल पहले जो फ्रेंड पहले हमारे घर के पास में ही रहते थे जो कि अब दूसरे शहर जाकर रहने लगे हैं वह फ्रेंड मुझे उस पार्क में मिला । वह मेरा बहुत ही अच्छा बेस्ट फ्रेंड था लेकिन हम बिछड़ गए थे जिस वजह से मैं अक्सर उसे याद करता था । जब उस पार्क में वह मुझे मिला तो मैं बहुत ही ज्यादा खुश हुआ। हम दोनों साथ में उस पार्क में घूमे कई तरह से हमने मनोरंजन किया। हमने पार्क में कई तरह के खेल भी खेले हमें बहुत ही अच्छा लगा। वास्तव में वह दिन मेरी बचपन की मनमोहक घटना थी क्योंकि मेरा पुराना दोस्त मुझे मिल गया था । दरअसल वह इस शहर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर आए हुए थे इस वजह से वह पार्क में घूमने के लिए आ गए थे। फिर मैं अपने फ्रेंड को अपने घर पर भी लाया मुझे बहुत ही अच्छा लगा वह दिन मुझे आज भी याद है। दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

Attachments:
Similar questions