Hindi, asked by manish170707, 1 day ago

अपने बचपन की किसी रोमांचक घटना पर एक लघु लेख लिखिए।​

Answers

Answered by aryankhaneja7
3

अपने बचपन की किसी एक मनमोहक घटना :

हमारे बचपन की बहुत सारी घटनाएँ होती है | जो हमें हमेशा याद आती है , और हमारे चेहरे में मुस्कान लेकर आती है | हम सब ने बचपन में बहुत सारी शरारतें की है | बचपन हम सब के जीवन की खास यादें होती है |

व्याख्या :

मैं भी बचपन में बहुत सारी शरारतें की थी | सबसे मनमोहक दिन मुझे अपने स्कूल में बिताए गए दिन लगते है | मैं पांचवी कक्षा में पढ़ता था | एक दिन मैंने और मेरे दोस्तों ने सारे स्कूल के प्रधानाचार्य के नाम से नोटिस लिखकर नोटिस बोर्ड में लगा दिया था | नोटिस बोर्ड में हमने प्रधानाचार्य और शिक्षकों के बारे कुछ गलत लिख कर आ गए थे |

अगले दिन प्रधानाचार्य जी ने इस हरकत के लिए सभी कक्षा वालों से पूछा गया | लेकिन कोई भी नहीं पकड़ा गया | इस बात को याद करके आज भी हमें बहुत याद आती है | वह दिन बहुत अच्छे से थे , किसी का डर नहीं होता था | जो मन में आता था वह कर देते थे | एक दिन हमने छुट्टी मनाई | स्कूल में सब को लग रहा था कि यह किसी बाहर वाले ने शरारत की होगी | हम सभी दोस्त आसनी से बच गए | यह मेरे बचपन की मनमोहक घटना थी |

Mark me as brainleist

Answered by singhbrijesh25
1

Answer:

your answer down there

Explanation:

Attachments:
Similar questions