Hindi, asked by goriya2656, 10 months ago

अपने बचपन की स्मृतियों को आधार बनाकर एक छोटी सी कविता लिखने का प्रयास कीजिए।

Answers

Answered by 427nsy
3

Explanation:

hope it may help you out

Attachments:
Answered by bhatiamona
0

अपने बचपन की स्मृतियों को आधार बनाकर एक छोटी सी कविता लिखने का प्रयास कीजिए।

                                प्यारा बचपन  

सब से प्यारा बचपन , जो एक बार चला गया , वापिस नहीं आएगा,

जब कुछ कठिन नहीं था , हमें किसी से कोई वास्ता नहीं था,

कितने अच्छे थे बचपन के दिन , काश कोई वापस लौटा दे,

कोई लौटा दे मेरे बचपन को||  

जब बिन बात के मैं रोया करता था माँ मुझे झट से उठा लेती,

हर बात मेरे बिना बताए ही जान लेती थी,

कोई लौटा दे मेरे बचपन को||

मैं फिर से बचपन जीना चाहता हूँ,

फिर से खेलना चाहता हूँ, फिर से शरारतें करना चाहता हूँ,

कोई लौटा दे मेरे बचपन को||

एक बचपन का जमाना था, जिस में खुशियों का खजाना था,

और अब तो हर समय , हर मिनट में चिताएँ सताती है,

कोई लौटा दे मेरे बचपन को||

Read more

https://brainly.in/question/3685615

Doctor par poem in Hindi

Similar questions