Hindi, asked by RUPESHKUMAR117, 1 year ago

अपने भाई को अपने स्कूल टूर के बारे मै बताते हुए 1 पत्र लिखिए

Answers

Answered by KarunaAnand
0

अपने भाई को अपने स्कूल टूर के बारे मै बताते हुए 1 पत्र लिखिए

Answer:

प्रिया सोहन

मैं ठीक हूं ऐसा करता हूं घर पर सब ठीक-ठाक होगा मेरा या पत्र लिखने का मतलब है l तुम्हें अपने स्कूल टूर के बारे में बताना दरअसल में बीते 2 दिन पहले मैं अपने स्कूल के तरफ से एक स्कूल टूर पर गया था l जिसमें हम एक चिड़ियाघर भी गए थे , वहां पर बहुत सारे जानवर थे , उन जानवरों को वहां कोई तकलीफ नहीं होती l उन्हें समय पर खाना दिया जाता है, और उनके सोने और टहलने की व्यवस्था होती है l

मैं वहां पर बहुत आराम से जीवन यापन कर रहे हैं , लेकिन वह जंगल में जैसे रहते हैं l उस तरह पूरी तरह यह लोग उसे नहीं रख पाते , हम लोग चिड़ियाघर के बाद बगल के पहाड़ वाले झरने के पास गए थे , वहां बहुत ऊपर से पानी गिर रहा था , जो कि बहुत ठंडा था l हम लोगों ने वहां खूब मस्ती की उसके बाद हम लोग कैंप की ओर गए , फिर हम वापस स्कूल की और आए | हमारा टूर खत्म हो चुका था l लगभग 6:00 बज चुका था l यह मेरा स्कूल टूर का अनुभव था l सबों को मेरा प्रणाम कहना |

तुम्हारा बड़ा भाई

मोहन

Similar questions