Hindi, asked by disharana240, 3 months ago

अपने भाई को अध्ययन शील पढ़ाई पर ध्यान देते हुए पत्र लेखन in hindi​

Answers

Answered by sweetykumari20866
0

Answer:

सेवा में

परीक्षा भवन

प्रिय शुभम

आशा है तुम कुशल मंगल होंगे मैं भी ठीक हूं। कल मुझे मम्मी पापा का पत्र मिला।जिसमें लिखा था कि तुम अपनी पढ़ाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हो बिल्कुल नहीं सिर्फ खेलते रहते हो दिन भर। यह गलत बात है भाई।अगर तुम अध्ययन शील पढ़ाई नहीं करोगे तो तुम्हारा ही घाटा है।खेलने के लिए तुम्हें मना नहीं किया गया है लेकिन खेलो मगर समय से।खेलने से ही सिर्फ बड़े इंसान नहीं बनते हैं उसमें भी पढ़ाई की जरूरत होती है।हमें पता है कि तुम मैं खिलाड़ी बनना चाहता हूं पर इसका मतलब यह नहीं है कि तुम हमेशा खेलते ही रहो खिलाड़ी बनने के लिए भी ज्ञान होना बहुत जरूरी है। अब तुम देख ही लो क्रिकेट मैच में जेब में जो मैन ऑफ द मैच होता है उसे इंटरव्यू देना पड़ता है जिसमें इंग्लिश बोलना पड़ता है इंग्लिश बोलने के लिए भी पढ़ाई करनी जरूरी है। आशा है तुम समझ गए होगे।मम्मी पापा को मेरा प्रणाम कहना और तुम बिल्कुल स्वस्थ रहना खान-पान का ध्यान रखना।

धन्यवाद

तुम्हारी बहन

क ख ग

Similar questions