Hindi, asked by bajaj6572, 3 months ago

अपने भाई को संगति का महत्व बताते हुए एक पत्र लिखें I
easy letter ​

Answers

Answered by bhatiamona
99

अपने भाई को संगति का महत्व बताते हुए एक पत्र लिखें I

विकास नगर,

शिमला |  

दिनांक 19 जून , 2021 ,

प्रिय छोटे भाई अजय ,               ,

बहुत-बहुत स्नेह ,

       आशा करता हूँ कि तुम सकुशल होगे । छात्रावास में तुम्हारा मन लग गया होगा। बड़ा भाई होने के नाते मैं तुम्हें संगति का महत्व समझाना चाहता हूँ | तुम्हें हमेशा एक अच्छी संगति का साथ देना है | हमेशा अच्छे लोगों का साथ करना जो तुम्हें सही रास्ता दिखाए और तुम्हारे लक्ष्य में तुम्हारा साथ दे |

कुसंगति के कुप्रभाव से तुम्हें हमेशा दूर रहना है | कुसंगति एक संक्रामक रोग की भाँति है। जब यह रोग किसी को लग जाता हैं, तो वह बड़ी कठिनाई से ही उससे मुक्त हो पाता है। तुम्हें अधिक से अधिक परिश्रम करना है तथा भविष्य में अपने मित्रों का चयन भी काफी समझदारी से करना होगा । कुसंगति से दूर रहना है। कुसंगति में पड़ कर अपने जीवन को बर्बाद कर देते है। जिस प्रकार एक गंदी मछली तालाब के सारे पानी को गंदा कर देती है वैसे ही एक गंदा मित्र जीवन की दिशा ही बदल देता है। अतः इससे बचने का प्रयास करना ।  

तुम्हारा बड़ा भाई ,  

दिनेश |

Answered by mehulsingh272006
9

Answer:

है कि तुम सकुशल होंगे। कई दिनों से तुम्हारा कोई समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। अतः पत्र पाते ही अवश्य लिखना। तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है ? सदैव अच्छी संगति का ही चलन करना।

अच्छी संगति सदैव मनुष्य को सद्मार्ग दिखाती है तथा उसे प्रगति की ओर अग्रसर करती है। भविष्य निर्माण की दिशा में अच्छी संगति की सदैव रचनात्मक भूमिका होती है वहीं दूसरी ओर कुसंगति मनुष्य को पतन का मार्ग दिखाती है। इसलिए मित्रों व संपर्कजनों के चुनाव में अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि तुम जीवन पथ पर सद्संगति के महत्व को सदैव याद रखोगे और अपने सफल, चरित्रवान् व महान व्यक्तित्व से परिवार, समाज व देश के नाम को गौरवान्वित करोगे

Similar questions