अपने भाई की शादी में भाग लेने
का निमंत्रण करते हुए मित्र की एक पत्र
लिखए।
Write a letter inviting your friend
to attend
you brother's wedding
Answers
Answered by
2
Answer:
105, बाटा नगर
विजयवाड़ा
दिल्ली
5 मार्च 2017
प्रिय मित्र धनंजय,
सप्रेम नमस्कार,
हम सब यहाँ कुशलपूर्वक हैं, आशा करता हूँ कि वहाँ भी सब कुशलपूर्वक होंगे। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरे बड़े भाई राम का विवाह 20 मार्च 2017 को होना निश्चित हुआ है, इस पत्र के साथ ही निमंत्रण पत्र भी भेज रहा हूँ। यदि इस मांगलिक अवसर पर तुम अपने माता-पिता के साथ पधार कर उत्सव की शोभा बढ़ाओगे, तो हम सब को बहुत खुशी होगी।
यदि आप आने की सूचना दे दोगे तो मैं तुम्हें लेने स्टेशन आ जाऊँगा।
सधन्यवाद।
दर्शनाभिलाषी
jay Singh
Similar questions