-अपनी भूल के लिए क्षमा याचना करते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
Answers
Answered by
32
Answer:
न्यू शिमला मार्केट 54-765
शिमला
दिनांक : 15 मार्च 2020
पूज्य पिताजी
सादर प्रणाम
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । जैसलमेर पत्र के माध्यम से आपसे अपनी भूल के लिए क्षमा याचना करता हूं । मेरी भूल थी कि मैंने आपके बटुए को जमीन पर गिरा देखा और मैंने उसे उठाकर उसे अपनी जगह पर नहीं रख पाया जिसके कारण आपका बटवा खो गया । मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं क्योंकि इसमें मेरा भी एक भूल है । आशा है आप मुझे क्षमा कर देंगे ।
आपका पुत्र
अनिकेत
Similar questions