Hindi, asked by ShreyamSV7250, 1 year ago

अपनी बहादुरी के किसी कारनामे का वर्णन करते हुए अपने मित्र को ई-मेल कीजिए

इस ई-मेल के मुख्य विचार बिन्दु लिखिए


जैसे - उस दिन शाम का समय था जब यह घटना घटी

Pls help me now in this question ​

Answers

Answered by bhatiamona
6

अपनी बहादुरी के किसी कारनामे का वर्णन करते हुए अपने मित्र को ई-मेल कीजिए

इस ई-मेल के मुख्य विचार बिन्दु लिखिए

जैसे - उस दिन शाम का समय था जब यह घटना घटी :

From (प्रेषक ) [email protected]

To (प्राप्तकर्ता) [email protected]

प्रिय मित्र ,

                हेल्लो राकेश , आशा करता हूँ , तुम अपने स्थान में सुरक्षित होगे | इन दिनों मैं बहुत खुश हूँ ..  मैं तुम्हें अपना अनुभव के बारे में बताना चाहता हूँ |

कोरोना महामारी के चलते हुए , आज के समय में कोई किसी की मदद नहीं कर रहा है | ऐसे समय में मैंने कोरोना सक्रमण लोगों के लिए कार्य किए , उनकी सहायता के लिए हमेशा आगे रहा | घर से अस्पताल अपनी गाड़ी में लेकर गया | उन्हें इस बीमारी से लड़ने की हिम्मत दी | मैं अपनी पूरी सुरक्षा के साथ उनके पास जाता था | ऐसे समय में हमें सभी की मदद करनी चाहिए | किसी को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए |

    कोरोना समय में लोगों की मदद करना एक बहादुरी वाला काम है | मुझे यह सब करके बहुत अच्छा अनुभव हुआ | अपना ख्याल रखना |

तुम्हारा दोस्त ,

मोहन ,

शिमला |

Similar questions