Hindi, asked by cuty1627, 1 year ago

. अपनी भावी योजनाओं के बारे में मित्र को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by mad210216
16

भावी योजनाओं के बारे में बताते हुए मित्र को पत्र:

Explanation:

 राजदीप विला,

लेकसाइड विव,

शंकरनगर,

दिल्ली।

दिनांक : ३१ मे,२०२१

प्रिय मित्र परेश,

नमस्ते।

 

कैसे हो तुम परेश? तुम्हारे घर पर सब कैसे है? तुम सब ठीक होंगे यही उम्मीद करती हूँ।

जैसे कि तुम जानते हूँ कि कुछ ही दिनों में हमारी परीक्षाएँ खत्म हो जाएँगी। परीक्षा के बाद मैं मेरे ट्यूशन टीचर के पास बच्चों को पढ़ाने के लिए जानेवाली हूँ। इस बारे में मैंने टीचर से बात कर ली है और वह राजी हो गई है।

इस वजह से मुझे सीखाने में अनुभव और कुछ वेतन भी मिलेगा। साथ ही मैं कंप्यूटर कोर्स भी सीखनेवाली हूँ। यहाँ जावा, सी++, एक्सेल, टॅली के बारे में सीखाया जाएगा, जो आगे जाकर हमारे लिए महत्वपूर्ण होंगे।

तुम भी छुट्टीयों में कुछ नया काम करो और अपनी भावी योजनाओं के बारे में पत्र लिखकर मुझे जरूर सूचित करना।

तुम्हारी सहेली,

निलजा।

Answered by swamyyadavswamy8
0

Explanation:

super ffcvbjkkkhgdAEFGNMLK

Similar questions