-अपने भई की शादी का निमंत्रण देने हेतु मित्र को पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
अपने मित्र/सहेली को अपने बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण-पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
05 अक्तूबर, 20XX
प्रिय सखी
स्नेह!
तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मेरे बड़े भाई का विवाह तय हो गया है। इस अवसर पर मेरे सभी पुराने मित्र भी आ रही हूँ। में चाहती हूँ कि तुम भी विवाहोत्सव में अवश्य शामिल हो, इसलिए यह निमंत्रण पत्र भेज रही हूँ।
कार्यक्रम
दिनांक 20 अक्तूबर, 20XX
घुड़चढ़ी: 4:00 बजे सायं
बारात प्रस्थान: 6:00 बजे सायं
स्थान: घर का आँगन
दिनांक 21 अक्तूबर, 20XX
स्वागत भोज : 7:00 बजे सायं
स्थान: अशोक होटल, कोलकाता
तुम्हारे आने से विवाहोत्सव की खुशियाँ दोगुनी हो जाएँगी। अपने आगमन की तिथि के विषय में शीघ्रातिशीघ्र सूचित करना। हम तुम्हें लेने स्टेशन पर आ जाएँगे। माता जी एवं पिता जी को भी साथ लाना। विवाह की बहुत-सी तैयारियाँ करनी हैं, अतः पुत्र समाप्त करती हैं। माता-पिता जी को मेरा सादर चरण स्पर्श कहना तथा बंटी को प्यार देना।
शेष तुम्हारे मिलने पर।
तुम्हारी सखी
क। ख। ग।