Hindi, asked by rajneeshmmpl, 10 months ago

अपनी बहन को एक पत्र लिखकर उसे बताएं कि गलती से स्कूल की खिड़की का कांच आपके द्वारा टूट गया था और आपको प्रिंसिपल द्वारा दंडित किया गया था

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

स्थान : पटना

दिनांक : ०९/०२/२०

प्रिय प्रतिमा

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगी । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें बताना चाहता हूं कि उस दिन जो अपने विद्यालय में उस कक्षा की खिड़की का कांच टूटा था तब उस दिन मैंने ही गलती से उस खिड़की की कांच तोड़ा था । इसके लिए मुझे अपने स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा दंडित भी किया गया था । मैं उस दिन बहुत शर्मिंदा था , इसलिए मैंने इस बात को किसी के साथ शेयर नहीं की । आज आज मैं तुमसे इस बात को शेयर करके अपने सर का बोझ हल्का करना चाहता हूं । आशा है तुम भी मुझे माफ कर दोगी ।

तुम्हारा छोटा भाई

नेतन

Answered by αηυяαg
4

Explanation:

Answer:

स्थान : पटना

दिनांक : ०९/०२/२०

प्रिय प्रतिमा

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगी । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें बताना चाहता हूं कि उस दिन जो अपने विद्यालय में उस कक्षा की खिड़की का कांच टूटा था तब उस दिन मैंने ही गलती से उस खिड़की की कांच तोड़ा था । इसके लिए मुझे अपने स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा दंडित भी किया गया था । मैं उस दिन बहुत शर्मिंदा था , इसलिए मैंने इस बात को किसी के साथ शेयर नहीं की । आज आज मैं तुमसे इस बात को शेयर करके अपने सर का बोझ हल्का करना चाहता हूं । आशा है तुम भी मुझे माफ कर दोगी ।

तुम्हारा छोटा भाई

Jatin...

hope it helps you...

follow me for good answers

Similar questions