Biology, asked by smukesh6433, 7 months ago

अपने बहन को पत्र लिखकर योगासन करने के लिए प्रेरित कीजिए​

Answers

Answered by VaidehiKolhe
12

Answer :

आपका पता

तारीख

प्रिय बहन

(बहन का नाम)

मेरी प्यारी बहन, तुम कैसी हो? मां और पिताजी कैसे हैं ?आशा है कि सब अच्छे होंगे। उन्हें मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा पत्र मुझे मिला। तुम्हे योगासन करना चाहिए । योगासन हमारे स्वास्थ्य को अच्छा रखता है । योगासन करने से हमारे शरीर में रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है। हमारे शरीर में ऊर्जा उत्पन्न होती है। विविध प्रकार के योगासन हमें विविध प्रकार के लाभ देता है। जिससे हमारी सेहत में सुधार होता है और हम तंदुरुस्त रहते है। योगासन हमें कई लाभ देता है इसलिए तुम्हें योगासन करना चाहिए। अपना और मां पिताजी का ख्याल रखना ।

तुम्हारा भाई

(आपका नाम)

(आपका पता)

Answered by ItzRadhe04
1

______________________________

\huge\bold\red{ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎अनौपचारिक \:पत्र}

अपनी बहन को पत्र लिखकर योगासन करने के लिए प्रेरित कीजिए :-

दिनांक - ९ सितंबर २०२०

# १०० बसंती बाग

बद्दी (सोलन)

हिमाचल प्रदेश

प्रिय - बहन

स्नेह स्मरण ,

‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎मैं यहां कुशल हूं और आशा है वहां से सभी कुशल होंगे । आज ही पिताजी का पत्र मिला और उनसे घर का समाचार प्राप्त हुआ । साथ ही यह भी पता चला कि तुम्हारा स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं है । अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखा करो ।

‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎तुम्हें यह है तो पता है कि पहला सुख स्वस्थ शरीर को कहा जाता है । इसके लिए आवश्यक है कि तुम हमेशा योगासन किया करो । भाग - दौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त रहने के कारण कोई भी स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं देता । योग एक ऐसा माध्यम है जो शरीर को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । तुम्हें यह नियमित रूप से योग करना चाहिए ताकि तुम्हारा शरीर चुस्त और फुर्पीला हो जाएगा और शरीर में प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी ।

‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎आशा करता हूं कि तुम मेरी इस सलाह को मानोगे तथा अपने जीवन में योगासन को महत्व ‌दोगे । माता-पिता को प्रणाम । शेष बातें मिलने पर ।

तुम्हारा भाई

नाम - राम

पता - # १०० बसंती बाग

दिनांक - ९ सितंबर २०२०

______________________________

Similar questions