Hindi, asked by sakshinehe30, 7 months ago

अपनी बहन को पत्र लिखकर योगासन करने के लिए प्रेरित कीजिए

Answers

Answered by Rivagada
37

Answer:

ममता सागर

आवास विहार

पोरबंदर

प्रिय बहन ,

सदैव खुश रहो |

मैं यहाँ कुचल पूर्वक हूँ और आशा रखता हूँ की आप सभी भी कुशल होंगे | आज मुझे माता जी का पत्र मिला जिससे घर के समाचार पता चला और साथ ही ये भी पता चला की आपकी तबियत नाजुक रहती है | आपके शरीर के अलग अलग हिस्सों में दर्द होता है | आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिये |

स्वास्थ्य अच्छा रहता है तो जीवन सिख पूर्वक व्यतीत होता है |इसलिए आप योगासन किया करे भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में व्यस्तता के कारण हम अपने स्वास्थ्य की तरफ ध्यान ही नहीं दे पा रहे है | योग के माध्यम से हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते है | अगर योग नियमित रूप से किया जाये तो शरीर में होने वाले दर्द से निजात पाई जा सकती है | मैंने हाल ही में योग करना शुरू किया है और मुझे इससे बहुत ही आराम है मैं योग की वजह से तरोताज़ा महसूस करता हूँ , और ये शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है | आपके लिए योगासन एक अच्छा उपचार सिद्ध होगा |

आशा करता हूँ आप मेरी सलाह को मानेगी और योगासन को अपने जीवन में स्थान देंगी | मुझे पूर्ण विश्वास है की आप जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो जाएगी | माता - पिता को सादर प्रणाम |

@Rivagada

Explanation:

THANK you

I HOPE IT WILL HELP

MARK ME AS BRAINLIEST PLEASE

Answered by shahusneha269
6

Answer:

पता

दिनांक

प्रिय बहन

शुभ शीर्वाद

आशा करता हूं कि तू कुशल मंगल होगी, और घर में भी सब कुशल मंगल होंगे। मुझे मां का पत्र मिला पता लगा कि आजकल तुम बीमार ज्यादा रहती हो, ऐसा इसलिए क्योंकि बाहर बहुत से खतरे हैं, तो तुम घर से निकल नहीं पाती हो स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए तुम योगा व प्राणायाम क्या करो। इससे स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पढ़ाई पर भी ध्यान देना ।

तुम्हारा बड़ा भाई

नाम

I hope that is helpful

Similar questions