Hindi, asked by alokindian1982, 5 months ago

अपनी बहन की शादी के कारण विद्यालय से अवकाश का प्रार्थना-पत्र लिखिए |​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

रामकृष्ण आश्रम रोड़

बसवनगुड़ी बेंगलूरु।

दिनांकः 10 जून 2019

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य सरकारी महाविद्यालय बेंगलूरु।

मान्यवर महोदय, विषय : चार दिन की छुट्टी प्रदान करने के संबंध में आवेदन पत्र। – सविनय निवेदन है कि दिनांक 20 जून को मेरी बहन की शादी है। मुझे इस महत्वपूर्ण अवसर पर शादी की तैयारियों में मदद करने एवं विवाह में उपस्थित रहने के लिए चार दिनों के अवकाश की जरूरत है। अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि मुझे 18 जून से 21 जून तक छुट्टी प्रदान करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी

मंजुनाथ स्वामी

Answered by Anonymous
6

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

. . . . . स्कूल,

. . . . . शहर।

विष्य- बहन की शादी के कारण अवकाश।

महोदय,

निवेदन है कि मैं आप जी के स्कूल में कक्षा .......की छात्रा हूँ। मेरी बङी बहन का विवाह अगले हफ्ते है। पिता जी काम ज़्यादा होने के कारण विवाह से कुछ दिन पहले ही आ पाएँगे। अभी विवाह की बहुत सी तैयारियाँ करनी बाकी हैं।इसलिए मैं कुछ दिनों तक विद्यालय में अनुपस्थित रहूँगी।कृप्या मुझे 7-11-2020 से 14-11-2020 तक की एक हफ्ते की छुट्टी दी जाये।

धन्यवाद।

आप जी की आग्याकारी,

नाम-...................

कक्षा-............

रोल नं.-......

 \bf\color{aqua}{❥Hope  \: it \:  helps  \: you....}</p><p>

Similar questions