अपनी बहन की शादी के लिए अवकाश प्राप्त करने हेतु अपूर्व विद्यालय के प्रद्याना चाप को आवेदन प लिकी । hindi
Answers
Answer:
⚘ सही प्रश्न :-
अपनी बहन की शादी के लिए अवकाश प्राप्त करने हेतु अपूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए ।
⚘ आवश्यक पत्र :-
दिनांक - 29//08//2021
सेवा में,
श्रीमान प्राधानाचार्य,
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
सरायमीर, आजमगढ़
विषय - बहन की शादी के लिए अवकाश हेतु आवेदन पत्र।
महोदय्,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी @LoveYouHindi आपके विद्यालय कक्षा आठवीं का छात्र हूँ। अत्यंत हर्ष के साथ मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरी बहन का विवाह तय हो गया है। आगामी 35 अगस्त को शुभ मुहूर्त निकला है। विवाह स्थल शहर से बाहर होने के कारण हमें सपरिवार कुछ दिन पूर्व ही वहाँ जाना होगा।
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे कुछ दिनों की अवकाश देने की कृपा करें। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य
@LoveYouHindi
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
⚘ अधिक जानकारी :-
★ औपचारिक पत्र का प्रारूप-
- ↠ दिनांक
- ↠ सेवा में,
- ↠ प्रधानाचार्य,
- ↠ विद्यालय का नाम व पता...
- ↠ विषय- (पत्र लिखने के कारण)।
- ↠ महोदय जी,
- ↠ पहला अनुच्छेद …
- ↠ दूसरा अनुच्छेद …
- ↠ आज्ञाकारी/आज्ञाकारिणी शिष्य/शिष्या,
- ↠ क० ख० ग०
- ↠ कक्षा ...
★ औपचारिक पत्र क्या है-
.. औपचारिक पत्र वह पत्र होते हैं. जिन्हें कोई व्यक्ति किसी सरकारी कार्य, कार्यलय के कार्य, और व्यावसायिक कार्य के उद्देश्य की पूर्ति के लिए लिखता हैं। औपचारिक पत्र में शिकायत पत्र, आवेदन पत्र, अवकाश पत्र, विभिन्न सरकारी कार्य के सरकारी विभागों को लिखे गए पत्र, सुचना पत्र, सुधार पत्र आदि शामिल होते हैं।
इसमें मुख्यतः तीन प्रकार के पत्र आते हैं।
- ➲ सरकारी पत्र,
- ➲ अर्ध सरकारी पत्र,
- ➲ व्यवसायिक पत्र।
★ पत्र लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- ➺ 1. पत्र संक्षिप्त होना चाहिए।
- ➺ 2. पत्र की भाषा सरल होनी चाहिए।
- ➺ 3. पत्र में अपेक्षाकृत कम लंबे वाक्य लिखने चाहिए।
- ➺ 4. पत्र में दी गई सूचनाएँ क्रमबद्ध होनी चाहिए।
- ➺ 5. पत्र में अनावश्यक बातों को लिखने या किसी बात के दोहराव से बचना चाहिए।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-
Q. आपकी दो दिन की छुट्टी के लिए
प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/45140336?