Hindi, asked by emnide, 2 days ago

अपनी बहन की शादी में सम्मिलित होने के लिए एक सप्ताह की छुट्टी माँगते हुए प्रधानद्यापक के नाम एक पत्र लिखिए । (please give full answer)

Answers

Answered by het12292
3

Answer:

रामकृष्ण आश्रम रोड़ बसवनगुड़ी बेंगलूरु। दिनांकः 10 जून 2019 सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य सरकारी महाविद्यालय बेंगलूरु। मान्यवर महोदय, विषय : चार दिन की छुट्टी प्रदान करने के संबंध में आवेदन पत्र। – सविनय निवेदन है कि दिनांक 20 जून को मेरी बहन की शादी है। मुझे इस महत्वपूर्ण अवसर पर शादी की तैयारियों में मदद करने एवं विवाह में उपस्थित रहने के लिए चार दिनों के अवकाश की जरूरत है। अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि मुझे 18 जून से 21 जून तक छुट्टी प्रदान करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।

mark me brainliest answer of the question

Answered by sushantraj91
6

मधुबनी बाजार

पूर्णिया।

दिनांक - 25.01.22

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक

केंद्रीय विद्यालय

पूर्णिया |

मान्यवर महोदय,

विषय : चार दिन की छुट्टी प्रदान करने के संबंध में आवेदन पत्र।

सविनय निवेदन है कि दिनांक 27 जनवरी को मेरी बहन की शादी है। मुझे इस महत्वपूर्ण अवसर पर शादी की तैयारियों में मदद करने एवं विवाह में उपस्थित रहने के लिए एक सप्ताह के अवकाश की जरूरत है।

अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि मुझे 18 जून से 21 जून तक छुट्टी प्रदान करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

सुशांत

Similar questions